लखनऊ में बिजली चेकिंग में हेरफेर करने वालों पर गिरी गाज,दो जेई,एसडीओ और अधिशासी अभियंता निलंबित
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
लखनऊ।बिजली चेकिंग के नाम पर उपभोक्ता विनोद कुमार सिंह और उनके दामाद सेना में हवलदार प्रदीप कुमार सिंह से अभद्र व्यवहार,सुविधा शुल्क और जबरन केबल काटने के मामले में दो अवर अभियंता,उपखंड अधिकारी और सेस प्रथम के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। घटना 23 जून 2024 को निलमथा के विजय नगर में हुई। तीन दिन में ही मामले की रिपोर्ट आ गई।
26 जून को सभी को निलंबित कर दिया गया।जांच में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार कोई उचित जवाब अपने पक्ष में नहीं दे पाए। वहीं जांच टीम ने जब मामले की जानकारी अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव से ली तो उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। दुर्गेश यादव को भी शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
शिकायतकर्ता विनोद कुमार सिंह ने सीएम के यहां शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उनके निलमथा के विजय नगर आवास में उतरेठिया उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी राजेश कुमार,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा,शिव प्रसाद मिश्रा टीम के साथ चेकिंग के नाम पर घर में घुस आए और छत पर चढ़ गए।तीनों अभियंताओं और कर्मियों ने दामाद प्रदीप व उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं चोरी दिखाने और उगाही करने के नाम पर जबरन घर की केबल मीटर के आगे से काट दी। यही नहीं जांच टीम द्वारा पैसे की डिमांड यह कहते हुए की गई कि उन्हें मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। जेई व उपखंड अधिकारी ने दोनों घरों के मीटर व केबल तक उखड़वा लिए।जेई ने मौके पर ही 40 हजार रुपये अपने पास जमा कर लिए और नई केबल से कनेक्शन भी जोड़ दिया।
शिकायतकार्त विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 24 जून को दो लाख रुपये जेई व सब स्टेशन आपरेटर को और दिए गए। उपखंड अधिकारी राजेश ने कोई चेकिंग रिपोर्ट नहीं दी और न ही कोई कागज दिया। उपखंड अधिकारी ने जांच टीम को बताया कि चेकिंग रिपोर्ट देने के साथ वीडियो भी बनाया गया है।
यह भी पढे़
किन्नरों के घर में घुसे 2 युवक, बोले – ‘सिपाही हैं हम, थाने से आए हैं..’ फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उद्भेदन, हथियार एवं छिनी गई मोबाईल के साथ 04 गिरफ्तार”
सारण पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मामलों में 56 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस
सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली
करपालिया में जर्जर तार के चलते बिजली आपूर्ति बाधित
यूपीपीसीएल का यूपी में नया प्लान,स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन के लिए वसूले जाएंगे 50रुपये