Breaking

Punjab Kings is largely dependent on their captain Shikhar Dhawan in the batting department which is a concern feels Harbhajan Singh

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अभी तक पंजाब किंग्स ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और छह प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है। पंजाब किंग्स ने अपने पहले दोनों मैच जीतकर सनसनी मचाई, लेकिन इसके बाद तीन मैचों में से शिखर धवन की टीम महज एक ही मैच जीत पाई। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को हराकर आईपीएल 2023 की दमदार शुरुआत की और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को पांच रनों से हराया। फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को आठ विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी। गुजरात टाइटन्स ने फिर पंजाब किंग्स को दो विकेट से हराया, जबकि लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ टीम ने बमुश्किल दो विकेट से जीत दर्ज की। आज पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होना है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है कि टीम कप्तान धवन पर बैटिंग डिपार्टमेंट में कुछ ज्यादा ही आश्रित है।

इस एक रनआउट ने कर दी थी राजस्थान रॉयल्स की हार पक्की- Video

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर हरभजन सिंह ने कहा, ‘बैटिंग डिपार्टमेंट में पंजाब किंग्स टीम अपने कप्तान शिखर धवन पर जरूरत से ज्यादा आश्रित है, जो चिंता की बात है। किसी एक खिलाड़ी पर आश्रित होकर आप टूर्नामेंट में एक-दो मैच जीत सकते हो, लेकिन आप आईपीएल जैसा टूर्नामेंट नहीं जीत सकते हो। पंजाब किंग्स के बाकी खिलाड़ियों को कप्तान शिखर धवन को सपोर्ट करना ही होगा और जिम्मेदारी उठानी होगी। अगर वह इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहते हैं तो।’

PBKS में ये 2 बदलाव तय, क्या आरसीबी देगी इस सीनियर गेंदबाज को मौका?

वहीं आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाना है। केकेआर का प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला रहा है। भज्जी ने केकेआर के पिछले मैच के लिए कहा, ‘वेंकटेश अय्यर का आईपीएल का अपना मेडेन शतक बेकार गया। डेविड वॉर्नर और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को वेंकटेश से सीख लेने की जरूरत है। अय्यर ने ना सिर्फ जल्दी विकेट गिरने के बाद विकेट पर टिककर बैटिंग की, बल्कि करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!