वाराणसी में लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम के मैदान में आयोजित पूर्वांचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी दिनांक 17 अप्रैल 2024 / लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम के मैदान में आयोजित पूर्वांचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता, जो कि सुप्रस इलेक्ट्रॉनिक्स वाराणसी द्वारा प्रायोजित था में आज पहला मैच जय क्रिकेट अकादमी बनाम पूर्वांचल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151रन बनाए जिसमें नमन ने 40 रन ,अंश ने 34 रन एवं अमन ने 25 रन बनाए, पूर्वांचल क्रिकेट क्लब से गेंदबाजी करते हुए विवान चौरसिया ने तीन विकेट एवं रीतू सागर ने 2 विकेट एवं विपुल और हरि ओम ने एक एक विकेट लिए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाए। जय क्रिकेट अकादमी से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक, आलोक एवं अंकित ने एक एक विकेट लिया।
दिन का दूसरा मैच कालीचरण क्रिकेट अकादमी बनाम पूर्वांचल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 15 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए जिसमें अभय ने 32 रन एवं अमन ने 23 रन एवं आदित्य ने 32 रन बनाए, पूर्वांचल क्रिकेट क्लब से गेंदबाजी करते हुए विवान ने दो विकेट लिए एवं हरि ओम ने एक विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 15 ओवरों में निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाए जिसमें विवान चौरसिया ने 38 रन बनाए, कालीचरण क्रिकेट अकादमी से गेंदबाजी करते हुए दिव्य ने तीन विकेट लिए पी के ने दो विकेट एवं आदित्य ने एक विकेट लिया।
मैच के उपरांत आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री सोमनाथ मौर्य जी महानगर अध्यक्ष पिछड़ी जाति ने एवं श्री प्रदीप सिंह जी अधिष्ठाता सुप्रस इलेक्ट्रॉनिक्स वाराणसी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कारो से सम्मानित किया, उक्त पुरस्कार वितरण समारोह में 100 से ऊपर पुरस्कार अतिथि गण द्वारा वितरित किया गया, उक्त पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के युवा नेता श्री आकाश मिश्र, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी श्री अरविन्द श्रीवास्तव जी, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी श्री अनिल श्रीवास्तव जी,श्री धनंजय कुमार जी श्री भरत गुप्ता जी, श्रीमती माया जी ,श्री शोभनाथ सिंह जी इत्यादि लोग विशेष रूप से मौजूद थे। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय मिश्र ने किया ।