अमनौर हरनारायण पंचायत के पुष्पा देवी आठ मतों से बनी उप मुखिया, जबकि उप सरपंच राजमति देवी निर्बिरोध चुनी गई।
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के प्रखण्ड मुख्यालय के सामुदायिक सभागार में सोमबार पर्यवेक्षक अवधेश कुमार व प्रखण्ड निर्वाचनपदाधिकारी सह बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप मुखिया वार्ड सदस्य,सरपंच ,पंच सदस्यों को शफ़्त दिलाई।सोमबार को अमनौर हरनारायण के मुखिया निर्मला सिंह,सरपँच निर्मला देवी जो पूर्व बिधायक धर्मनाथ सिंह के पुत्रबधू है, धरहरा खुर्द के मुखिया मीरा देवी सरपँच किरण देवी ढोरलाही कैथल के मुखिया बबिता देवी वही सरपँच शिला देवी के साथ सभी वार्ड व पांच सदस्यों ने पहले विधिवत शफ़्त लिया।
इसके बाद उप मुखिया व उपसरपँच का चुनाव की गई।जहा अमनौर हरनारायण के उप मुखिया पुष्पा देवी आठ मतों से विजयी हुई,जबकि निर्बिरोध राजमति देवी उपसरपंच बनी,वही धरहरा खुर्द पंचायत के पूर्णिमा देवी निर्बिरोध रूप से उप मुखिया पद पर बिराजमान हुई।जबकि ढोरलाही कैथल पंचायत से उप मुखिया नीता कुमारी बीजयी हुई,जबकि उप सरपंच श्री भगवान साह विजयी हुए।
यह भी पढ़े
प्रुडेंट फाउंडेशन के तरफ से लगा मुफ्त चिकित्सा शिविर
सलमान को सांप ने काटा…लेकिन वे अब ठीक है.
अमेरिका के कैलफोर्निया में भी घनश्यम शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हो रही है चर्चा
घर में सोई महिला के घर में घुसा हवसी‚ रेप करने में विफल होने पर घर में रखे आभूषण पैसा लेकर भागा
गुरु जी घनश्याम शुक्ल से आख़िरी भेंट