कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे
मोदी ने कतर के अमीर अल-थानी का एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शासक का राष्ट्रपति भवन में होगा औपचारिक स्वागत
18 फरवरी को कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रपति उनके सम्मान में एक भोज का आयोजन भी करेंगी।
भारत-कतर की साझेदारी होगी और मजबूत: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक विशेष मित्र के लिए विशेष भावना. भारत की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. यह यात्रा भारत-कतर की साझेदारी को और मजबूत करेगी.”
कतर के अमीर की यह दूसरी भारत यात्रा
कतर के अमीर के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली पहुंचा है. कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर अल-थानी के आगमन के बाद आज उनसे मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात
कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मंगलवार की सुबह औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. बयान के अनुसार, मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे. भारत और कतर के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.
कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकता है। वित्त वर्ष 2022-23 में कतर के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 18.77 अरब डॉलर था। दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं। कतर में लगभग 8 लाख भारतीय नागरिक हैं, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, फाइनेंस और लेबर जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं।