वाराणसी में क्वींस कॉलेज का होगा कायाकल्प, बनेंगे हर क्लास स्मार्ट रूम और सभी लैब होंगे सुसज्जित

वाराणसी में क्वींस कॉलेज का होगा कायाकल्प, बनेंगे हर क्लास स्मार्ट रूम और सभी लैब होंगे सुसज्जित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने ऐतिहासिक राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी अपने विकास के नए सोपान की ओर बढ़ता जा रहा है। शासन द्वारा विद्यालय में वृहद निर्माण के निर्देश के क्रम में मंगलवार को सहायक अभियंता – श्री नंद लाल प्रसाद विश्वकर्मा, अवर अभियंता – नूतन शर्मा लोक निर्माण विभाग, वाराणसी द्वारा पुनः विद्युतीकरण तथा वृहद् कार्य के योजना के तहत विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने सभी क्लासरूम में प्रोजेक्टर और स्मार्ट रूम बनवाने, भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के लैब को सुसज्जित करवाने, महिला/पुरुष शिक्षकों के लिए मॉड्यूलर स्टाफ रूम, सभागार के सुंदरीकरण और कंप्यूटर कक्ष को एसी लगवाने कार्यालय कर्मचारियों के कमरे को कंप्यूटर से उच्चीकृत करने और पूरे विद्यालय परिसर को सीसीटीवी कैमरे सहित सुंदरीकरण करने जैसे बहुत सारे प्रोजेक्ट को तैयार किया।सहायक अभियंता श्री नन्द लाल शर्मा ने बताया कि अगले माह लोक निर्माण विभाग द्वारा यह प्रपोजल शासन को भेजा जाएगा और प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर क्रियान्वन किया जायेगा। यह विद्यालय प्रधानाचार्य के मिशन महादेव मोड में प्रगति की राह पर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!