जनगणना में मातृभाषाओं का प्रश्न
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
उत्तर भारत में 49 से अधिक ऐसी भाषाएँ हैं जिनकी गणना जनगणना में हिंदी में की जाती है । ऐसी भाषाओं में अवधी , भोजपुरी , मगही , अंगिका , वज्जिका , सुरजापुरी , राजस्थानी , बुंदेलखंडी , छत्तीसगढ़ी जैसी भाषाएँ शामिल हैं । इन भाषाओं को हिंदी मान लिया जाता है ।
सन 1961 की जनगणना में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इन मातृभाषाओं की गणना की व्यवस्था करवाई थी । उस समय मातृभाषा तय करने वाला सरकारी निर्देश इस प्रकार था ” जनगणना के क्रम में लोग जैसा कहते हैं , उसी प्रकार मातृभाषा का उल्लेख , बोली सहित , पूर्णरूपेण करें । मातृभाषा वह भाषा है , जिसमें किसी की माँ बाल्यावस्था में उससे बोलती है या वह भाषा है जो मुख्यतः परिवार में बोली जाती है , अगर बाल्यावस्था में ही माँ की मृत्यु हो गई हो तो उस भाषा का उल्लेख करें जो इस व्यक्ति की बाल्यावस्था में उसके घर में मुख्यतः बोली जाती हो । बच्चे या गूंगे – बघिर के सम्बन्ध में उस भाषा का उल्लेख करें जो उन सबों की माँएँ बराबर बोलती हो । ”
मातृभाषा तय करनेवाले इस निर्देश के फलस्वरूप उत्तर भारत की भाषाओं की संख्या में बढोत्तरी हुई । इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है । सन 1951 के जनगणना में भोजपुरी भाषियों की संख्या 1902 थी वह सन 1961 की जनगणना में बढ़ कर 78 लाख हो गई । कुछ लोगों को लगा कि इससे हिंदी की संख्या घट रही है । इसका विरोध हुआ ।फलतः 1971 की जनगणना में इसे बदल दिया गया । तब से इन भाषाओं को हिंदी माना जाता रहा है ।
कुछ लोग धर्म के आधार पर अपनी मातृभाषा लिखवाते हैं । भोजपुरी क्षेत्र के मुसलमानों की मातृभाषा भोजपुरी ही है परंतु कुछ मुसलमान उर्दू लिखवाते हैं । हिंदी , उर्दू यहाँ की मातृभाषा नहीं है वह अर्जित की हुई भाषा है ।
कभी राहुल सांकृत्यायन ने अपने एक लेख में मातृभाषाओं का प्रश्न उठाया था । यह प्रश्न आज भी अनुत्तरित है ।
यह भी पढ़े
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी
अब गाड़ी का नंबर BR , UP, DL से नहीं BH से होगा यानी भारत वाला नंबर
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : अनुकम्पा पर शिक्षकों के आश्रितों को वेतनमान वाले पद पर नहीं होगी बहाली