ऐप पर पढ़ें
क्विंटन डिकॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के के अलावा शानदार विकेटकीपिंग के लिए मशहूर हैं। डिकॉक जब विकेटकीपिंग करते हैं तो उनके आसपास से गेंद बहुत मुश्किल से निकलती है। वह अपनी मुस्तैदी से कई बार असंभव को संभव बना देते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा शनिवार को देखने को मिला। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा डिकॉक ने आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में सनराइर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अद्भुत कैच पकड़ा। डिकॉक का ‘स्पाइडर मैन’ टाइप कैच देखकर सभी रंग रह गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने छठा ओवर फेंका। उन्होंने चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी का शिकार किया, जो डिकॉक की बेहतरीन विकेटकीपिंग से मुमकिन हुआ। राहुल ने शार्ट गेंद मिलने के बाद हुक शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और विकेट के पीछे चली गई। ऐसे में डिकॉक ने अपने दाहिने तरफ हवा में उछलकर एक हाथ से कैच लपक लिया। डिकॉक का यह कैच देखकर कमेंटेटर ने भी तारीफ की। राहुल ने 13 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 20 रन की पारी खेली।
मैच की बात करें तो एसआरएच ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। हालांकि, हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सला्मी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके जड़े। कप्तान एडेन मार्क्रम (20 गेंदों में 28, दो चौके, एक छक्का) ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ग्लेन फिलिप्स का खाता नहीं खुला। हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। क्लासेन ने 29 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन जुटाए। वहीं, समद 25 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के मारे। एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में 182/6 रन बनाए।