नालंदा साइंस स्टडी सेंटर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विजेताओं को जेडीयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू ने सम्मानित किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के नगरा प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर स्थित नालंदा साइंस स्टडी सेंटर में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता के तहत छात्रों के ज्ञान और तर्क शक्ति की परीक्षा ली गई।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ग्रुप बी, द्वितीय पुरस्कार ग्रुप एच, और तृतीय पुरस्कार ग्रुप ए को प्रदान किया गया। विजेताओं को जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के द्वारा पुरस्कृत किया गया।वहीं इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा वह उतना दहाड़ेगा।”
उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।इस प्रतियोगिता का सफल संचालन अंकुश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आयोजकों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े
सीवान को बनाए एवं बचाए रखने की हठ ने मुरलीधर शुक्ल उर्फ़ आशा शुक्ल को चरितार्थ किया
वर्ष 1665 में स्थापित सारण के जिला विद्यालय का अब कैसी है स्थिति!
मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी- विदेश मंत्री
अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश- उप राष्ट्रपति धनखड़
दिल्ली में थम गया चुनाव प्रचार, पांच फरवरी को मतदान, आठ फरवरी को परिणाम आयेगा