देवरिया हसुलाही में विद्यालय में रामजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्विज का आयोजन
#दर्जनों सफल छात्रों के बीच परितोसित वितरण प्रखंड उप प्रमुख ने किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के देवरिया गांव में रामजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हसुलाही विद्यालय में क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन बीजेपी के युवा नेता के नेतृत्व रविवार को सम्पन्न हुआ। सफल छात्रों के बीच परितोसित वितरण किया गया।
मौके पर जलालपुर उप प्रमुख संजय कुमार यादव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर छात्र पहले से परीक्षाओं के प्रति सजग रहेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगा।
वही बीजेपी के युवा नेता मनीष कुमार ने कहा कि इस तरह के परीक्षाओं के आयोजन निरंतर आयोजित किया जायेगा। आयोजित परीक्षा में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। परीक्षा में जो भी छात्र शामिल होना चाहेगा उसे शामिल किया जायेगा।
वही सभी छात्रों को मैडल देकर शिक्षक नन्दन यादव,उप प्रमुख संजय कुमार यादव,बीजेपी के युवा नेता मनीष कुमार ने सम्मानित किया। वही पुरस्कार पाते ही छात्र गदगद हुए।
यह भी पढ़े
आमी में माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न
शोभायात्रा रद्द:पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम शोभायात्रा के रद्द होने से रामभक्त मायुस
अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा
Raghunathpur: पैक्स उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी