R C C कप 2021:भाटपार रानी को हराकर सीवान पहुचा फाइनल में
9 मार्च को एकमात्र जूनियर मैच और 12 मार्च को फाइनल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में राजपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा व अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला रविवार के दिन खेला गया.टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीवान ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाए.यूपी की टीम को जीत के लिए 213 रन बनाने थे लेकिन दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करती हुई भाटपार रानी 198 रन पर ही सिमट गई।इसतरह से सेमीफाइनल मैच को सीवान जीतते हुए फाइनल में पहुच गई।फील्डिंग करते हुए बेहद सुंदर तीन कैच व बैटिंग करते हुए 45 रन बनाने वाले सीवान के खिलाड़ी रवि शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्थानीय राजद विधायक हरिशंकर यादव ने देकर सम्मानित किया।
खेल के प्रारम्भ में राजद विधायक हरिशंकर यादव , नेसार खां ,सुनिल सिंह, सरपंच काशी प्रसाद , गणेश तिवारी , विनय कुमार सिंह , जितेन्द्र सिंह , देवानन्द सिंह , जे पी यादव ,श्याम प्रसाद , मंजय प्रसाद सहित अन्य ने दोनों टीमो के समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत शुभारंभ किया।
प्रत्येक दिनों की भांति आज भी एम्पायरिंग अनुज ठाकुर व युवराज सिंह,स्कोरिंग अंकीत पान्डेय व अंकीत सिंह एवं कमेंट्री सुजीत कुमार निराला ने किया.सहयोगी के रूप में शुभम सिंह व अभीजीत सिंह रहे।
आयोजन का एकमात्र जूनियर मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.जबकि फाइनल 12 मार्च को होना तय है।
यंह भी पढ़े
सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के प्रति किया गया जागरूक
गोपालगंज में 39 जगहों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण, वृद्ध महिलाओं के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था
मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा
आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने किया वाराणसी में बड़ागांव थाने का वार्षिक निरीक्षण
नियमों को तक पर रख आयुर्वेदिक काॅलेज के प्राचार्य ने 70 वर्ष की आयु तक कराया सेवा-विस्तार।