रचित राज ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंकर लाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के मैरवा थाना के विजयीपुर गांव निवासी रितेश कुमार श्रीवास्तव एवं रिता देवी के पुत्र रचित राज श्रीवास्तव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर विज्ञान की परीक्षा में 416 अंक 83.2 प्रतिशत अंक लाकर परिवार का मान बढ़ा दिया है।
बताते चले कि रचित राज ने जीरादेई प्रखंड के राजबंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज ठेपहा का छात्र है।अंग्रेजी में 86, हिन्दी में 90,भौतिकी में 75, रसायन में 76 एवं जीव विज्ञान में 89 प्राप्त किया है। इसे पांचों में विषय में डिस्टेंक्शन प्राप्त हुआ है।
रचित के इस सफलता पर परिजनों में खुशी है। सगे संबंधी और गुरूजनों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
यह भी पढ़े
एक करोड़ रूपये की मादक पदार्थ के साथ दो तस्कार गिरफ्तार
राजद नेता डॉ अरुण ने बसंतपुर बंगला जामा मस्जिद में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया
मशरक की खबरें : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी