Raghjnathpur: संत और सैनिक के जीवन में काफी समानताएं होती है: कर्नल अरुण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
संत और सैनिक के जीवन में काफी समानताएं होती है दोनों के जीवन में अनुशासन का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है।
उक्त बातें रविवार को रघुनाथपुर के शहीद मैदान में संत सैनिक समागम के तत्वावधान में आयोजित संगीत में श्रीराम कथा के पहले दिन उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल अरुण राय ने कही। उन्होंने कहा कि संत और सैनिक दोनों ही निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। सैनिक देश की साथ में संस्कृति और समाज की सेवा करता है। उन्होंने बताया कि कथावाचक के रूप में आसन पर बैठे आचार्य सुनील शास्त्री जी महाराज संत के साथ-साथ एक सैनिक भी है। उन्होंने कहा आज से 1 सप्ताह तक भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन आचार्य शास्त्री के मुखारविंद से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम स्वयं धरती पर सैनिक और संत दोनों की भूमिका में अवतरित हुए हैं।
कर्नल राय ने करगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल पर चढ़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि धर्म गुरुओं के उत्साहवर्धन के बाद हम लोगों ने टाइगर हिल पर कब्जा किया हालांकि इसमें काफी नुकसान भी हुआ और अंत में सफलता भी हाथ लगी। संगीत में श्रीराम कथा के उद्घाटन के दौरान कर्नल राय ने कथावाचक आचार्य सुनील शास्त्री को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं आचार्य शास्त्री ने भी अंग वस्त्र प्रदान कर मुख्य अतिथि कर्नल राय का अभिवादन किया। मौके पर सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मैंने अपनी ही आईडी से भेजी सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी-परमबीर सिंह
कोर्ट ने नगर थानाध्यक्ष को 22 मार्च को कोर्ट में सदेह उपस्थित होकर जबाब देने का आदेश दिया
शब्बे बरात व होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
प्रतापपुर में एक मकान से पुलिस ने अवैध शराब किया बरामद
शब्बे बरात व होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक