रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति ने सांसद सिग्रीवाल के विजयी होने पर दी बधाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंगरा में अवस्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति द्वारा 18वी लोक सभा चुनाव में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को तीसरे बार लगातार विजयी होने पर बधाई दी गई।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री सिग्रीवाल का जीवन सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है। अपने इस वृहद परिवार का हर तरह से ख्याल रखने का हमेशा प्रयास किया हे। आने वाले दिन और मुश्किल भरे हैं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे हर चुनौती को पार करेंगें। जनता से से मिले प्रेम, स्नेह और समर्थन पर समिति ने दिल से धन्यवाद दिया।
पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में बंगरा गांव जो आज़ादी की लड़ाई में अपने 31सपूतो एक जीवित मुंशी सिंह को लेकर शामिल है अब माडल गांव के लिए चयनित होगा नई सोच नई ऊर्जा के साथ।
तिरंगा यात्रा के क्रम में जिस प्रकार से बंगरा गांव की माटी को लेकर चर्चा हुई प्रदेश के प्रथम नागरिक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर नमन करते हुए कहा कि इस बंगरा गांव देश के लिए अनुकरणीय है ठीक वैसे ही गांव माडल गांव का स्वरूप लेगा जिसका उदघोष हम सब मिलकर कर दिए हैं।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की ली शपथ
जैविक खेती कर लाखों कमाने वाले किसान मुकेश कुमार बने किसानों के आइकॉन
अनुदनित दर पर धान बीज का वितरण हुआ शुरू
आयान 698 अंक अर्जित कर नीट परीक्षा में हुआ सफल
मशरक की खबरें : महराजगंज से सिग्रीवाल के हैट्रिक विजय पर मना जश्न