Raghunath: इंटक संयुक्त प्रदेश महासचिव अखिलेश पांडेय ने स्वर्गीय बैजनाथ राम के परिजनों से मिल मदद का दिया आश्वासन
काम पर जाने के दौरान 20 दिसंबर को दुर्घटना में बैजनाथ राम की हो गई थी मृत्यु
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश, चन्द्र, द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार बिनटोलवा निवासी बैजनाथ राम 20 दिसंबर को भवन निर्माण का कार्य करने मिक्सर मशीन के साथ जा रहे थे तभी अचानक से ट्राली क्रॉस कर जाने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
अखिलेश पांडेय ने बैजनाथ राम की धर्मपत्नी बेबी देवी से मिलकर दुर्घटना में उनके मौत पर दुख प्रकट करते हुए संतावना दिया। बिहार सरकार के श्रम विभाग द्वारा शताब्दी योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।
इसके साथ ही बिनटोला के महिलाओं एवं पुरुषों को भवन सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराने व लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जिस प्रकार कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने वाले स्वर्गीय बैजनाथ राम के साथ जो दुर्घटना हुई है अगर उनका रजिस्ट्रेशन होता तो 2 लाख के बजाय चार लाख का लाभ मिलता।
मौके पर रघुनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष इंटक विजय कुमार भगत, अनिरुद्ध राम, राम जी राम सहित बिनटोला निवासी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत वैशाली पहुंचे
एमडब्लूबी “जैसा नाम वैसा काम” पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर चुके हैं तारीफ : धरणी