रघुनाथपर : पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया नव दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ
शाम को महाभंडारा. हजारों श्रद्धालु करेंगे प्रसाद ग्रहण
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पीछे श्री ब्रह्मचारी बाबा के मठिया पर आयोजित नव दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ आज रविवार को पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया।
महायज्ञ संचालक सह मठाधीश श्री श्री 108 श्री बालक दास जी महात्यागी ने बताया कि इस यज्ञ के मुख्य आचार्य मुकेश तिवारी और इनके विद्वान सहयोगी,पांच दंपती यजमान,दूर दराज से आए साधु संत,रामलीला रासलीला टीम,गांव जवार के ग्रामीण,साउंड और टेंट हाउस की टीम सहित सभीजनो के सहयोग से नव दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ संपन्न हो गया।
जेठ की तपती धूप और प्रचंड गर्मी के बीच महायज्ञ के संपन्न होने पर महायज्ञ समिति के सदस्यो ने राहत की सांस ली है।यज्ञशाला मंडप में पुजन के बाद साधु संतों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर विदा किया गया।
खबर लिखे जाते तक शाम को विशाल भंडारा के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने हेतु तैयारी चल रही थी।
यह भी पढ़े
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी ताबड़तोड़ ले रहे हैं नये फैसले
हत्या आरोपी फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देशी कट्टा एवं 03 चोरी की मोटर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार