Raghunathpur: हरनाथपुर चंवर में आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
श्रीनारद मीडिया प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में मंगलवार को दिन केतीन बजे के करीब भीषण आग लगने के कारण करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मालुम हो कि हरनाथपुर गांव के पूरब दनियारी पुल के चवर में तीन बजे के करीब उठी आग की लपट देखते ही देखते पचभिड़वा गांव के करीब तक पहुंच गई। जिससे हरनाथपुर व पचभिड़वा के बीच में लगी हुई गेहूं की लगभग 10 बीघे से ऊपर की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई।
ग्रामीणों के द्वारा दमकल विभाग को फोन किए जाने के बाद पचभिड़वा गांव के करीब दमकल की गाड़ी ने आगे बढ़ते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा लगभग आधा दर्जन पंपिंग सेटों के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। परंतु लोग सफल नहीं हो पाए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।
मालूम हो हरनाथपुर के इस चवरी इलाके में देर से बुवाई के साथ देर से कटाई भी होती है। जिसमें इस क्षेत्र में अभी कटाई का कार्य आंशिक रूप से शुरू हुआ था। जिन किसानों की फसल जली है उनमें उपेंद्र शर्मा, अरविंद सिंह, ललन सिंह, लालबाबु सिंह, सहित अन्य किसान शामिल है।
यह भी पढ़े
संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.
राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश
लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.
सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक