रघुनाथपुर: लच्छीपुर के डीह बाबा मंदिर परिसर में 24 घन्टें का अखण्ड अष्टयाम शुरू
जरूरतमंदों के बीच कल बुधवार को होगा कम्बल वितरण.शाम में विभिन्न गायक बांधेंगे शमां
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के लच्छीपुर सरयू नदी के घाट स्थित डीह बाबा मंदिर परिसर में आज मंगलवार की सुबह से चौबीस घंटों का अखण्ड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ. यजमान बने राजपुर निवासी सुरेन्द्र साह व इनकी धर्मपत्नी सीमा साह ने पंडित निरंजन मिश्रा व अन्य विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार से अष्टयाम का शुभारंभ किया गया।
देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में स्थित गार्नेट फाउंडेशन के डायरेक्टर सुरेन्द्र साह व रोमियल ने बताया कि अष्टयाम की पूर्णाहुति के पश्चात जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा.तो शाम से छपरा की महिला गायिका निशा उपाध्याय,स्थानीय विमल गिरी,गोरखपुर के विवेक राज , बक्सर के अशोक कुमार मिश्रा सहित अन्य गायक शाम में शमां बांधेंगे और पूरी रात दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।
मौके पर अनुज संदीप कुमार साह , माता लालमती देवी , पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह , आचार्य रोहित कुमार मिश्रा , अत्री पान्डेय , विनोद कुमार सिंह , श्याम बीन , जितेन्द्र साह , प्रभु साह , कृष्णा साह , ललन पुष्पकर आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
नंदपट्टी में शतचंडी महायज्ञ को ले 21 सौ कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
बाराबंकी की खबरें : बाराबंकी पुलिस द्वारा “एकता दौड़” का किया गया आयोजन
खेल मंत्री जितेन्द्र राय होंगे फुटबॉल फाइनल मैच के मुख्य अतिथि
रघुनाथपुर के मुरारपट्टी में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती