Raghunathpur: लगुसा में भगवान बुद्ध की 2583 वीं जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के लगुसा निवासी शिव नाथ सिंह के आवास पर बुधवार को भगवान बुद्ध की 2583 वीं जयंती मनाई गई। देश में चल रहे महामारी काल में सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बौद्ध रिती-रिवाज के अंतर्गत विधिवत पुजा अर्चना की गई। सिंह ने बताया कि प्रत्येक साल वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध जयंती का पर्व मनाया जाता है, इस पर्व को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं। इसी दिन 563 ईसवी पूर्व में कपिलवस्तु के लुंबिनी नामक स्थान पर भगवान बुध का जन्म हुआ था।
यह दिन बौद्ध धर्म के लोगों के साथ-साथ सनातन धर्म को मानने वालों के लिए भी खास है। ऐसी मान्यता है कि भगवान बुद्ध श्री हरि विष्णु के 9वें अवतार थे। बुद्ध जयंती के दिन ही उनका निर्वाण दिवस भी मनाया जाता है। इस अवसर पर बुद्ध के जीवनकाल पर विषेश चर्चा हुई। मौके पर आसुतोष कुमार , प्रशांत कुमार , मनोज कुशवाहा , मोहन भगत , विजय कुमार मोर्य , उषा सिंह , अंजू सिंह, गोविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, शव को पेड़ से बांधकर आरोपी फरार
पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला
संजीव हत्याकांड के आरोपितों में से पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
बसंतपुर में लकडाउन के उल्लंघन करने पर चार दुकाने सील
कानून की अनदेखी पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआइ स्वतंत्र – सुप्रीम कोर्ट.
गुफा में हजारों साल से रखा है अकूत खजाना,कहाँ?