Raghunathpur: नहर के पानी में 55 किलो की मिली नेपाली मछली
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत करसर गांव से होकर गुजरने वाली नहर में शुक्रवार की दोपहर लगभग 55 किलो की एक विशालकाय मछली ग्रामीणों द्वारा देखी गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक करसर गांव के चौराहे के पास दोपहर में खेती-बारी के मकसद से घूम रहे कुछ युवाओं ने चकरी गंडक से होकर निकलने वाली फुलवरिया-टारी नहर के अंदर काफी जोरदार आवाज सुनी।
आवाज को सुन आसपास मौजूद और भी लोग जुट गए। देखने पर पता चला कि एक बड़ी मछली नहर के पानी में आई हुई है जिसको देख किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी पास जाने की। कुछ युवाओं ने साहस कर जाल के सहारे मछ्ली को बाहर निकाला। युवक मिंटू, विजय, मृत्युंजय इत्यादि ने बताया कि पांच फिट तथा 55 किलो के लगभग की मछली है।
इस विशालकाय मछली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग उमड़ पडे। जानकारो के मुताबिक इस मछली को गोइटा मछली के नाम से जाना जाता है यह मछली नेपाल के पहाड़ी नदियों से निकल कर आई है। इससे पूर्व भी जब-जब नहर में पानी आता है अक्सर चौंकाने वाले जलिय जीव मिला करते हैं।
यह भी पढ़े
राज्यसभा में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़ा बिल पेश,क्यों?
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से निलंबित,क्यों?
मशरक सीएचसी में धरना-प्रदर्शन पर बैठीं आशा कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाया ताला
सरकारी स्कूलों में इंटर के नामांकन में वसूले जा रहे अलग-अलग शुल्क
दो घंटे के भाषण में PM मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बोले-राहुल गाँधी
हवाला कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 30000 रूपये बरामद
अज्ञात वाहन के धक्के से घायल साध्वी की इलाज के दाैरान मौत
बिहार : JDU पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर से निकला हथियारों का जखीरा, इलाके में फैली सनसनी
गया में भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार, काफी समय से NIA के रडार पर था