Raghunathpur:एक बैंककर्मी,दो बेटो सहित बीडीसी,प्राइवेट कम्पाउंडर दम्पति व एक कोचिंग का छात्र सहित 56 संक्रमित मरीज मिले,स्थिति भयावह

Raghunathpur:एक बैंककर्मी,दो बेटो सहित बीडीसी,प्राइवेट कम्पाउंडर दम्पति व एक कोचिंग का छात्र सहित 56 संक्रमित मरीज मिले, स्थिति भयावह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

प्रशासन के शह पर कोचिंग सेंटर बदस्तूर जारी.संक्रमण फैलने पर कौन होगा जिम्मेवार ?

सब्जी किसानों पर रौब दिखाने से अच्छा होता जाहिल कोचिंग संचालको पर पुलिस चटकाती लाठियां

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में Covid-19 संक्रमित मरीजो की संख्या तेरह दिनों में चार सौ के करीब पहुच गया हैं. रेफरल अस्पताल में सोमवार को हुए 153 लोगो की जांच में एक बैंककर्मी,दो बेटों सहित एक महिला बीडीसी ,प्राइवेट कम्पाउंडर दम्पति व फिर एक कोचिंग का छात्र वैश्विक महामारी कोरोना पोजेटिव हुआ है.आज के जांच में 17 महिला सहित कुल 56 संदिग्धों में कोरोना वायरस पाया गया हैं। अस्पताल प्रबन्धक द्वारा सभी Covid मरीजो को दवा देते हुए होम आईशूलेसन में रहने को सुझाव दिया गया है।दिन प्रति दिन रघुनाथपुर में स्थिति भयावह होती जा रही हैं अकेले रघुनाथपुर गांव व बाजार में 16 मरीज मिले हैं आज।
मालूम हो कि कोविड गाइडलाइंस का पालन रघुनाथपुर में अक्षरशः नही हो रहा है तभी तो प्रशासन के नाक के नीचे,आंख के सामने और कान के बगल में प्रशासन की मिलीभगत से कोचिंग का संचालन हो रहा है।और पूछने पर जिम्मेवार अधिकारी को पता ही नही रहता है.एक के बाद एक कोचिंग के छात्र कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं.इस परिस्थिति में संक्रमण फैलता है तो जिम्मेवार कौन होगा प्रशासन होगा या कोचिंग संचालक ?
सुशासन बाबू के अधिकारियों व लाठी भांजने वाले पुलिस पदाधिकारियों से रघुनाथपर की जनता ये पूछती है कि राजपुर मोड़ स्थित सब्जी मंडी में सब्जी किसानों को पीटने या जुर्माना वसूलने से फुर्सत मिल गया हो तो कभी इन शिक्षित जाहिल कोचिंग संचालक शिक्षको को भी लाठी से पीटने या जुर्माना वसूलने की गुस्ताखी कर देते तब आम आदमी को ये सन्तोष हो जाता कि कानून की नजर में सब बराबर होते हैं।
सोमवार को मिले 56 संक्रमित मरीजो में 17 महिलाए भी है।14 अप्रैल से लेकर आज तक कुल मरीजो की संख्या 396 हो गई है.हालांकि ठीक होने वाले मरीजो की संख्या काफी हैं।
रघुनाथपुर में सबसे ज्यादे 16
फुलवरिया मे 3,निखतीकला में 5,कजरासन में 1,राजपुर में 3,संठी में 1,गभीरार में 2,पचबेनिया में 3,हरपुर में 2,सोनाकरा में 1,मुरारपट्टी में 2,पंजवार में 2,सैचानी में 3,देवपुर में 2,नवादा में 3,अमवारी में 2,दूदहा में 1,कशिला में 1,बेलवार में 2 व कौसड में 1 कुल 56 Covid-19 के मरीज मिले हैं।

“जान है तो जहान है।”

यह भी पढ़े

कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, हत्या का मुकदमा चलाया जाए: मद्रास हाइकोर्ट

तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, परिजन समेत घर छोड़ कर भागा दूल्‍हा

आग लगने से दो गरीब परिवार के झोपड़ीनुमा घर जलकर हो गई खाक

पूर्व सांसद ओपी यादव ने सिद्धार्थ सिंह  हत्या कांड में एसपी से बात कर पीडित परिवार को न्‍याय दिलाने का किया मांग

Raghunathpur:एक साथ छह स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव.लाखो जनता भगवान भरोसे

Leave a Reply

error: Content is protected !!