रघुनाथपुर : धूमधाम से मनाई गई स्व• शिवजी राय स्नेही की 8वीं पुण्यतिथि
चिकित्सा शिविर में सैकड़ो मरीजों का हुआ इलाज
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित अन्य ने स्व• स्नेही की लिखी दो पुस्तकों का किया विमोचन
चंवरी इलाके में इस तरह के आयोजन देखकर आमंत्रित अतिथियों सहित ग्रामीणों ने डॉ•मुकुल सिंह का जताया आभार
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में 17 अक्टूबर 2024 को शिक्षक स्व. शिवजी राय ‘सनेही’ जी (शिक्षक) की 8वीं पूण्यतिथि शिव स्नेही स्मृति न्यास द्वारा पूरे धूमधाम के साथ मनाई गई।
पुण्यतिथि समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य व कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय और अतिविशिष्ट अतिथि डा० मोहन सिंह, अजीत सिंह व देवराज सिंह,विशिष्ट अतिथि में पूर्व सांसदपति अजय सिंह,कॉपरेटिव बैंक के चेयर मैन मनोज कुमार सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्व• शिवजी राय के 8वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था.जिसमें रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर, दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सीवान,अखण्ड ज्योति अस्पताल मस्तीचक,टी.बी.डी.सी. पटना के सभी चिकित्सक व कर्मी,NMCH के चिकित्सको,डॉ. रिचा सिंह, डॉ. विशाल चौधरी हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ,डा. अशोक कुमार ENT एवं डा. मो. रबीयूदीन चर्म रोग विशेषज्ञ
द्वारा विभिन्न बीमारियों के सैकड़ो मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया।
मंच पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल सहित अन्य द्वारा स्व• शिवजी राय स्नेही द्वारा लिखित दो पुस्तक उपन्यास पोसपूत व कहानी संग्रह सवारथी का विमोचन किया गया।
बताते चले कि हरनाथपुर गांव एक चंवरी इलाके का प्रमुख गांव है और इस गांव में किसी महापुरुष के पुण्यतिथि के बहाने अपने गांव में दर्जनों विभागों के चर्चित डॉक्टरों को बुलाकर सैकड़ो मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने पर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय,पूर्व जिप अध्यक्ष नन्द प्रसाद चौहान,राहुल तिवारी,हरेन्द्र कुशवाहा,शर्मानंद राय, रघुनाथपुर ब्लाक प्रमुख मनोज सिंह, अनुराधा गुप्ता, प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक, मनोरंजन, प्रभात रंजन, हैप्पी यादव, सोनपुर से चल कर आए शर्मानंद सिंह, टूनटून सिंह मुखिया, गोपाल सिंह पूर्व मुखिया,चन्दन पाठक मुखिया,राजकिशोर चौरसिया मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य ने “शिव स्मृति स्नेही न्यास” की पूरी टीम सहित डॉ• मुकुल सिंह को धन्यवाद/साधुवाद दिया।
के अलावा जिले से आए सभी बुद्धिजीवी, राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र के प्रबुद्जन को आभार प्रकट करता हूं जिसने मेरे निहोरा को स्वीकार किया। मौके पर संजय सिंह,जयप्रकाश पाण्डेय, केशव ठाकुर, मुकेश सिंह,अमित कुमार सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ व्रत आज
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए किए करोड़ों खर्च
मोतिहारी के 200 से ज्यादा अपराधियों पर इनाम की घोषणा, एसपी ने सरेंडर करने का 10 दिन का दिया समय
वन विभाग की सूचना पर पटना रेल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 1700 विदेशी पक्षियों के साथ तस्कर को पकड़ा
छिनतई करने वाले 01 अभियुक्त को छिनी गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार