Raghunathpur: से कौशल प्रशिक्षण हेतु 60 अभ्यर्थियों का जत्था पटना रवाना
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत जीविका परियोजना कार्यालय से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण के लिए बुधवार को चयनित 60 अभ्यर्थियों का जत्था जीविका जॉब मैनेजर अर्चना कुमारी मिश्रा के द्वारा पटना के लिए रवाना किया गया। अर्चना कुमारी मिश्रा ने
जिला डीपीएम राकेश कुमार नीरज के आदेश पर चयनित 60 अभ्यर्थियों की बस को रवाना किया। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो ट्रेड, रिटेल्स शेल्स एसोसिएट व लॉजिस्टिक्स स्कुटीब का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसके बाद अभ्यर्थियों को कार्यकुशलता के अनुसार बिहार व देश के अन्य प्रदेशों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण डीडीयू जेकेआई के तत्वावधान में अमेगा इंफोमेट्रिक्स द्वारा दिया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थी चार माह तक प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को निःशुल्क खाना, रहना, ड्रेस, सहित इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर रघुनाथपुर प्रखंड के जीविका सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार, चिरंजीवी कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, पटना से आई टीम में मोबलाइजर संजीव कुमार सिंह, बबली कुमारी, एचएनएसएम आर पी गोपीनाथ सोनी सहित अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रवन्धक सिधवलिया स्टेशन का किया औचक निरीक्षण