Raghunathpur: पतार में पांच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का हो रहा आयोजन.
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र व आंदर प्रखंड क्षेत्र के पतार गांव में सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जप उतराखंड विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी (गुरु जी) के आचार्यत्व में व 11 विद्वानों के साथ मुख्य यजमान पंडित दिवाकर मिश्र व चिंता देवी तथा निशाकर मिश्र, पंकज मिश्रा, अरविंद मिश्र, विद्यानिधि मिश्र, करुणानिधि मिश्र, लक्ष्मीनिधि मिश्र, नंदू, मधुकर, विकाश, माधव, शुभम, राज बाबू सहित समस्त मिश्रा बंधु परिवार के उपस्थिति में आयोजन किया जा रहा है।
पंच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जप के मध्य में सोमवार को गुरु पूजन संपन्न हुआ। यह आयोजन 6 तारीख से प्रारंभ होकर 10 तारीख को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। दिवाकर मिश्रा ने सभी प्रखंड व थाना क्षेत्र वासियों से अनुरोध कियाहै कि पूर्णाहुति में भाग लेकर पुण्य के भागी बने।
- यह भी पढ़े….
- चरिहारा चैनपुर हंसाफीर चवर में जलजमाव से ग्रामीण परेशान, जांच-पड़ताल को पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष.
- यूपी से 17 मजदूरों को लेकर हाजीपुर जा रहा पिकअप वैन मशरक में पलटा, पांच मजदूर घायल.
- अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद से एक महिला उमीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया।
- शराब बंदी सरकार के लूट का जरिया है,अधिकारी पुलिस धंधेबाज, अपराधी शराब बेचकर करोड़पति हो गए.