Raghunathpur:मानसून के पहले बारिश में थाने से सटे मुहल्ले में बाढ़ जैसा नजारा

Raghunathpur:मानसून के पहले बारिश में थाने से सटे मुहल्ले में बाढ़ जैसा नजारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बरसात से पहले नही हुई किसी भी नाले की सफाई.हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद मुख्य नाला है अतिक्रमित

रघुनाथपुर में जिसको जहां मर्जी सड़क या नाले में मिट्टी डालकर कर देता है बन्द.प्रशासन 144 धारा को पालन कराने में है व्यस्त

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान  जिले  के  रघुनाथपुर में मानसून 2022 का पहला बारिश आज सोमवार की दोपहर में जमकर हुआ.पहली बारिश ने ही रघुनाथपुर प्रशासन की पोल खोलकर रख दी.रघुनाथपुर थाना और उपडाकघर के बीच से गई पीसीसी सड़क में करीब घुटना भर पानी का जलजमाव हो गया है.और इस जलजमाव का कही निकास भी नही है.

जलजमाव वाले जगह के दोनो तरफ सरकारी पोखरा है लेकिन कर्मचारियों की मिलीभगत से अतिक्रमित है।जिसकारण इस जलजमाव का कही कोई निकास नही है, भगवान भरोसे जितना दिन सूखने में लगे तबतक लोग गन्दा पानी पारकर जाने को मजबूर हैं.

रघुनाथपुर प्रखंड/अंचल/थाना क्षेत्र के किसी भी नाले की सफाई बरसात से पहले नही हुई है.यहां तक कि माननीय उच्चन्यायालय के निर्देश के बावजूद बाजार स्थित एकमात्र मुख्य नाले को अतिक्रमणमुक्त कराने में हाथ कांप रहे हैं सुशासन बाबू के प्रशासन को.काहे की लगभग दो दर्जन अतिक्रमणकारी दबंग,पैसेवाले व पैरवी वाले है.

यही अतिक्रमण अगर कोई गरीब/असहाय/अबला ने किया होता तो हाईकोर्ट का हवाला देकर कबका खाली करा दिया गया होता.इस मामले में अंचल प्रशासन रघुनाथपुर धीरे धीरे ही सही फुंक-फुंक कर कदम बढ़ा रही है.ताकि अंचल प्रशासन के दो सक्षम पदाधिकारियों का रिटायरमेंट हो जाय।

बिना तारीख वाला एक आवेदन पर गौर करे तो यह प्रतीत होता है कि रघुनाथपुर में जिसको जहां चाहे (नाला,सड़क या पुटपाथ) मिट्टी डालकर अतिक्रमण या बन्द कर दे रहा है और जिम्मेवार लोग कोई कार्यवाही नही कर उस गुनाह में अपनी संलिप्तता जगजाहिर कर दे रहे हैं

यह भी  पढ़े

आखिर…..सैनिक बनते कौन हैं?

बिहार में भारत बंद पर पुलिस मुख्यालय की विशेष नजर.

बिजली विभाग  के  लाइनमैन  को पंद्रह हजार रूपये  लेते  निगरानी ने  किया  गिरफ्तार

सीवान के मैरवा में हुए दो बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

केंद्र सरकार ने 35 वॉट्सऐप ग्रुप पर लगाया बैन, कोचिंग सेंटर्स पर कई राज्यों में कार्रवाई जारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!