रघुनाथपुर:भैस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रही लड़की के हाथ से पूंछ छूटा, डूबने से हुई मौत

रघुनाथपुर:भैस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रही लड़की के हाथ से पूंछ छूटा, डूबने से हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गभीरार पंचायत के बिनटोलवा गांव निवासी संजय बीन की 18 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी गुरुवार को भैस चराने के नदी (सोती) पार लेकर गई थी भैस चराकर शाम को लौटने के दरम्यान रीना भैस का पुंछ पकड़कर नदी पार कर रही थी.

लेकिन इसी बीच रीना के हाथ से भैस की पुंछ छूट गई और रीना नदी में डूबकर मर गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है।रीना के घर नही लौटने पर परिजन काफी चिंतित थे और खोज खबर में रातभर सोए नही।

शुक्रवार की सुबह नदी में उपलाते रीना का शव मिला जिससे परिवार में कोहराम मच गया.घर मे चीख,चीत्कार व रोने की आवाज से सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

इस घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया गणेश मल्लाह ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल को भेज दिया।

यह भी पढ़े

मां वैष्णो देवी का दर्शन कर लौटा सिवान का जत्था

शादी की पहली रात में क्यों पिलाया जाता है दूध और केसर ?

मातृभाषा में शिक्षा को किस तरह प्रोत्साहित किया जाए ?

कैसे ले सकते हैं 5G सेवा का लाभ?

क्या सचमुच हम विकसित हुए हैं या यह केवल एक छलावा है ?

कला के प्रति शौक से उद्यमिता के सफर पर रजनीश

Leave a Reply

error: Content is protected !!