रघुनाथपुर : तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रही तेज रफ्तार पिकप के ठोकर से एक बच्ची हुई घायल
भीड़ द्वारा पीछा कर पकड़ने की कोशिश करने पर ड्राइवर ने पिकप सहित थाने में घुसकर बचाई जान
घटनास्थल से थाने तक भागने के चक्कर में पिकप के चपेट में आने से दर्जनों बचे
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में पशु क्रूरता,पशु तस्करी जोरो पर है.पशु क्रूरता का आलम ये है की एक पिकप पर चार से पांच बड़ी गायों को बछड़ा सहित लादकर धडल्ले से बुधवार और गुरुवार को तस्करी किया जाता है.पशु तस्करों की गाड़ी हमेशा तेज रफ्तार में ही जाती है।
जिसका नतीजा ये हुआ की आज बुधवार की सुबह रघुनाथपुर/ दरौली मुख्य मार्ग पर रकौली गांव के नजदीक पिकप की चपेट में आकर एक 4 वर्षीय बच्ची लाली कुमारी,पिता सत्या चौरसिया घायल हो गई जिसका उपचार एक निजी क्लीनिक में हुआ।
उक्त घटना के बाद स्थानीय भीड़ द्वारा पिकप को पीछा कर पकड़ने की कोशिश पर पिकप चालक ने 5 किलोमीटर की दूरी तय कर थाने में गाड़ी सहित घुसाकर अपनी जान बचाई। पिकप का पीछा कर रही भीड़ थाने पर पहुंचकर कुछ देर तक बवाल मचाते रही.खबर लिखे जाने तक पिकप और चालक पुलिस की गिरफ्त में थे।
घटना स्थल से थाने तक भागने के दरम्यान दर्जनों लोग पिकप की चपेट में आने से बाल बाल बचे।राजपुर सब्जी मंडी (जो सड़क पर ही लगती है) के पास पिकप की स्पीड को देखते हुए भगदड़ मच गया.गिरते पड़ते भागकर लोगो ने अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़े
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
पंचदेवरी को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए बीडीओ को ज्ञापन देते जनप्रतिनिधि
सीवान में जमीन के लिए पोता ने दादा की कर दिया हत्या
बाइक और कार की टक्कर में महिला सहित युवक घायल