Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
लगभग 550 सालों के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दक्षिणांचल के गभीरार गांव स्थित सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थल पर पूजा अर्चना के बाद हजारों सनातनी श्रद्धालुओं ने 11 हवन कुंडों में आहुति प्रदान की।
तत्पश्चात श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गाजे-बाजे, घोड़ों के साथ दर्जनों गाड़ियों पर निकाली गई।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा गभीरार रतन ब्रह्म स्थल से चलकर शुभाता, सिनसिनिया मोड, नेवारी, टारी बाजार होते हुए गभीरार गांव में भ्रमण के बाद पुनः रतन ब्रह्मस्थान पर पहुंचकर समाप्त हुआ। शोभायात्रा जय श्रीराम के नारों व मंगल गीतों से पूर्ण रूप से राममय बना हुआ था।
यह भी पढ़े
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी
लोजसोपा ने लोकहित विकासात्मक समावेशी गठबंधन का किया ऐलान
टॉप-10 में शामिल वांटेड अपराधी समेत चार गिरफ्तार, ऐसे जाल बिछाकर पुलिस ने बदमाशों को दबोचा