रघुनाथपुर : सैकड़ों झांकियो के साथ संपन्न हुआ नरहन का विशाल विजय जुलूस
धार्मिक,सामाजिक,हास्य इत्यादि अनगिनत मनमोहक झांकियो ने दर्शकों का दिल जीता
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल इलाके के रघुनाथपुर बाजार में आज गुरुवार की दोपहर को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस “आदर्श मंच,नरहन” के सौजन्य से शरद पूर्णिमा के दिन सैकड़ो झांकियो वाला जुलूस प्रशासन की देखरेख में शांतिप्रिय दर्शकों की
बदौलत सम्पन्न हो गया। जुलूस में सबसे आगे आगे प्रशासन के लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधि चल रहे थे.फिर माता की प्रतिमा के पीछे ट्रैक्टर ट्रॉलियों और टमटम पर रामायण,महाभारत,सामाजिक,विज्ञान से जुड़ी,
अद्भुत कलाकारी वाला सैकड़ो सीनों ने जुलूस देखने आए हजारों दर्शकों का मन मोह लिया।
रघुनाथपुर बाजार में जुटी लाखों की भीड़ ने विजय जुलूस की खूब वाहवाही की.
स्थानीय प्रशासन ने मेले में आए भारी भीड़ को देखते हुए जिले से अतिरिक्त महिला व पुरुष बल की तैनाती जगह जगह पर
किया था.जुलूस के साथ अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस की तैनाती की गईं थी।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : भागर दियारा क्षेत्र में चल रहे दो शराब की भट्ठियां ध्वस्त
झारखंड विधानसभा के लिए भाजपा-68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव
भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए है
सारण की खबरें : भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार
भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए है