Raghunathpur : तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आया राहगीर‚ दोनो की हालत नाजुक
सड़क दुर्घटना में बाइक चालक और राहगीर दोनो घायल. सीवान रेफर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर थानाक्षेत्र के राजपुर गांव स्थित “प्रतीक फूड कम्पनी” बिस्किट फैक्ट्री के नजदीक एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट एक राहगीर के आने से बाइक सवार व राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गए.दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।
घटना के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि दरौली की तरफ से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर एक सवार तेजी से आ रहा था उसी समय एक 55 वर्षीय अधेड़ सड़क पार कर रहा था.
जिससे राहगीर बाइक की चपेट में आ गया.टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कुछ दूर तक फेंका गए।दोनो घायलों की पहचान राजपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक गोंड और बाइक सवार संठी गांव निवासी तेज नारायण दुबे का 24 वर्षीय पुत्र अप्पू दुबे के रूप में की गई।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही बिना देरी किए पुलिस घटनास्थल पर पहुच गई तबतक स्थानीय लोगो ने दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु सिवान रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज
भर्ती नही होने से नाराज युवाओं ने रेल ट्रैक किया जाम
बिहार में 13 जिलों के डीएम, 5 जिलों के एसपी का हुआ तबदला