रघुनाथपुर : मायके जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
महिला को अस्पताल भेजने के नाम पर घटनास्थल पर मौजूद पुलिस एक दूसरे को देखते रहे.महिला को अस्पताल भेजने में नही की मदद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर-आंदर मुख्य मार्ग पर सुल्तानपुर मोड़ के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर गांव निवासी महातम शर्मा की 45 वर्षीय पुत्री गीता देवी अपने दो बच्चों के साथ आंदर थानाक्षेत्र के बड़हुलिया गांव से अपने भतीजे प्रिंस के साथ मोटरसाइकिल से गुरुवार की शाम को मायके आ रही थी.
इसी बीच सुल्तानपुर मोड़ के नजदीक एक अज्ञात चारपहिया वाहन के लाइट से बाइक चालक प्रिंस की आंखे चौधिया गई.इस दरम्यान महिला बाइक से पीछे के तरफ सर के बल गिर गई.स्थानीय लोगो की मदद से घायल महिला को पत्रकार शेषनाथ चौधरी ने अस्पताल भेजवाया।जहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ• संजीव कुमार ने जांचोपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में बिहार पुलिस का घिनौना चेहरा मौजूद लोगो ने देखा.सड़क पर लहूलुहान पड़ी महिला को सड़क के किनारे करने और अस्पताल भिजवाने की बात पर घटनास्थल पर मौजूद दो पुलिसकर्मी एक दूसरे का चेहरा देखते रहे लेकिन घायल महिला को अस्पताल भिजवाने में कोई मदद नही की.बताते चले कि बिहार पुलिस “पुलिस सप्ताह” मना रही है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के राजद विधायक ने जदयू नेता को दिया धमकी, हुसैनगंज पुलिस जांच में जुटी
ज़िले के छः प्रखंडों में “खुशहाल बचपन अभियान” का शुभारंभ
मशरक की खबरें : बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ लोजपा के धरना में दर्जनों कार्यकर्ता बाइक से रवाना
दरियापुर में बिजली बकायेदारों की विद्युत कनेक्शन काट दिया गया