Raghunathpur: श्रीमदभागवत कथा महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत चकरी पंचायत के नदियाव गांव के श्रीराम जानकी मंदिर के प्रांगण में होने वाले आठ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा महायज्ञ के लिए शुक्रवार को गाजे-बाजे व हाथी-घोड़ों के साथ कलश यात्रा मन्दिर के पुजारी रामाशंकर शरण दास जी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई। जो मन्दिर परिसर के श्रीमदभागवत कथा महायज्ञ स्थल ने निकल के नदियाव, कन्हौली होते हुए गायघाट के दहा नही के तट पर आचार्य पंo प्रमोद जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया। साथ ही मन्दिर परिसर में लौट कर पुनः महायज्ञ का पूजन प्रारंभ किया गया। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूँजता रहा।
कलश यात्रा में एक हजार एक कुमारी कन्याओं के साथ-साथ महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। मन्दिर के पुजारी रामाशंकर शरण दास ने बताया कि भागवत कथा महायज्ञ 5 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा। जिस दौरान प्रत्येक दिन किरण शास्त्री व अन्य आचार्यो द्वारा प्रवचन संध्या प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर समस्त ग्रामीणजन मौजद थे।
यह भी पढ़े
6 महीने पहले ही हुई थी शादी, पत्नी की हत्या कर संदूक में छिपाया शव
जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’
मंडप में दूल्हे शक्ल देखते ही फरार हो गई दुल्हन, जानें क्या है पूरा मामला
गोपालगंज शराबकांड में नौ दोषियों को फांसी की सजा