Raghunathpur:कठिन परिस्थितियों से जूझकर आराध्या ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 83% अंक प्राप्त किया
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के संठी गांव निवासी आराध्या सिंह ने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए पढ़ाई की और सीबीएसई से दसवीं की परीक्षा में 83%अंक लाकर परिवार और समाज का नाम रौशन कर दिखाया हैं।मालूम हो कि आराध्या सिंह DVM पब्लिक स्कूल सीवान की छात्रा हैं।
माता-सविता देवी,पिता-सुशील सिंह उर्फ मनोज सिंह की पुत्री है संठी निवासी आराध्या सिंह.आराध्या के पढ़ाई लिखाई के समय परिवार और पिता पर बहुत बड़ा संकट आया। पिता जेल के सलाखों मे थे.माता-सविता देवी व बाबा स्व0 तेज प्रताप सिंह शिक्षक के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर बढ़िया नंबर लाई हैं।
यह भी पढ़े
बिहार पंचायत चुनाव दस चरणों में, 20 सितंबर से 25 नवंबर के बीच होगा चुनाव
बिहार में सात अगस्त से खुल जाएंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल, पढ़े गाइडलाइन
शादी के बाद मायके आई युवती शौच के बहाने प्रेमी के साथ भागी