Raghunathpur: शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग से लगभग 5 एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
प्रखण्ड क्षेत्र के टारी पंचायत अंतर्गत भाटी गांव में भाटी और लोहबरा के मध्य बरेठा चवर में गुरुवार की दोपहर गेहूं के खेत में आग लग जाने से लगभग 5 एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गया। आग लगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा अपने स्तर से आग बुझाने के लिए पंपसेट आदि से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। इतने में घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। जिसकी मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करीब 5 एकड़ गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में जय नारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशर्फी साह, राज कुमार राजभर, लाल बिहारी, गौरी शंकर शाह सहित कई किसानों की फसल जली है। जिससे किसानों को लाखों की क्षति हुई है।
यह भी पढ़े
ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में खत्म होता जा रहा है बाहुबलियों का दौर.
भारत और रूस के संबंधों में अब पुरानी गर्माहट नहीं दिखाई दे रही है,क्यों?
बीजापुर हमले में अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास रिहा.
Raghunathpur: थाने के सामने स्थित जेनरल स्टोर की दुकान को प्रशासन ने किया सील