Raghunathpur: किसान सलाहकार व शिक्षिका पर किये जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में एक शिक्षिका नीलम देवी व उनके किसान सलाहकार पति रमाकान्त पाण्डेय को घर में घुसकर लाठी, डंडे तथा धारदार हथियार से मारपीट कर बुरी तरह से घायल करने पर शिक्षिका द्वारा पांच लोगों को आरोपित किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित 5 लोगो पर थाना कांड संख्या 106/21 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड के आरोपी ओमकार पांडे को कब्जे में लेकर सीवान जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़े
सुल्तानपुर व रकौली में आग लगने से हजारों की क्षति, भैंस झुलसी
सीवान के लाल सुशांत ने एनडीए की परीक्षा मेंं 136 वां रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया
आजादी का अमृत महोत्सव पर जे. आर. कॉन्वेंट दोन में पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
मशरक के बंसोही और कर्ण कुदरिया में बनेंगे शराब पकड़ने को चेक पोस्ट, मढ़ौरा एसडीओ ने किया निरीक्षण