रघुनाथपुर : बिना लाइसेंस के गांव में ब्याज पर कर्ज देने वालो पर होगी कारवाई, सीओ के नंबर पर करे शिकायत
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
बिहार के गांवों में बिना लाइसेंस के महंगे ब्याज दर पर कर्ज देकर जबरन वसूली करने की खबरे बराबर आती रहती है।ऐसी शिकायत रघुनाथपुर अंचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से मिल रही है की कुछ लोग बिना लाइसेंस के गलत ब्याज दर पर रूपयो का लेन देन किया जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है।
इसकी शिकायत आम जनता अंचलाधिकारी श्री निखिल के मोबाईल नंबर 8544412953 पर करे ताकि उनके खिलाफ साहूकार अधिनियम एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं के तहत करवाई की जा सके।
बताते चले की गांव में ब्याज पर आसानी से रूपये मिल जाते है जिससे लोगो की बड़ी बड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है.इस मुकाबले बैंक से लोन लेना टेढ़ी खीर ।
यह भी पढ़े
G20 Summit में इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी
G20 Summit 2023: विश्व में बढ़ेगी कनेक्टिविटीः पीएम मोदी
कटिहार पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को किया नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार.. हथियार बरामद