Raghunathpur: दशहरा पूजा को लेकर आदर्श ग्राम नरहन में आदर्श मंच समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के आदर्श ग्राम नरहन में मंगलवार को दशहरा पूजा को लेकर आदर्श मंच समिति की बैठक हुई। जिसमे हर साल की भांति इस साल भी समिति का विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता आदर्श मंच समिति के निर्देशक समसुदीन अंसारी ने की। सर्व प्रथम सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह (सोनू) के कार्यकाल को बढ़ाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष- मनउवर आलम, सचिव- सोनू सिंह (बाबा), कोषाध्यक्ष- ओमप्रकाश सिंह, उप कोषाध्यक्ष- मुन्ना सिंह (कॉमेडी), संयोजक- नवीन सिंह तोमर, व्यवस्थापक- राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह, उप व्यवस्थापक- अमितेश सिंह, निर्देशक- समसुदीन अंसारी, उप निर्देशक- राकेश सिंह (शिक्षक) को बनाया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दशहरा को शांतिपूर्ण एवं कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण सावधानियों को बरतते हुए मनाया जाएगा। साथ ही पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई व निर्णय लिया गया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूजा संम्पन्न कराया जाएगा। मौके पर डॉ. हरदेश्वर सिंह, सुनील सिंह (मुखिया पति), अरविंद सिंह (पूर्व BDC), कृष्ण कुमार राम उर्फ प्रीत कुमार (BDC), धुरेन्दर सिंह, अजित सिंह (गुड्डू), राणा प्रताप सिंह, रंजीत बहादुर सिंह, अंजोर सिंह, बिमल गिरी, मुन्ना सिंह (दारा), दीपक सिंह (भोला), बिकेश सिंह, नेहाल सिसोदिया, सेतु कुमार, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन सिंह, धर्मेंद्र साह, हरेंद्र माली सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
शौच करने जा रही किशोरी की सर्पदंश से हुई मौत
शौच करने गयी किशोरी की पैर फिसलने से तालाब में डूबकर हुई मौत
साहित्य, शिक्षा और व्यवसाय की त्रिवेणी से युक्त रचनाकार है कुमार बिहारी पांडेय
जब प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी से पूछा- कैसी है लालू यादव की तबीयत, बोले- मैंने डाक्टर से की थी बात
*बीएचयू में 1 सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुरू होंगी हाईब्रिड मोड में कक्षाएं*
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मशरक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक