रघुनाथपुर : मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे से दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का प्रशासन ने दिया निर्देश
राजपुर मोड़ से मुरारपट्टी कृषि फॉर्म तक अस्थायी अतिक्रमण हटा लेने का लाउडस्पीकर से हुआ प्रचार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
मांझी-गुठनी पथ पर रघुनाथपुर बाजार में दुकानदारों ने अस्थायी अतिक्रमण के नाम पर दुकानों के आगे दुकान बनाकर सड़क पर आ गए है.कही कही तो सड़क पर बने सफेद पट्टी तक दुकानें लग रही है जिसकारण उसी दुकान के ग्राहक स्टेट हाइवे पर अपनी साइकिल, मोटरसाइकिल या कार वगैरह खड़ी कर खरीदारी करते है.जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।
इस अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर रघुनाथपुर अंचल प्रशासन ने अंचलाधिकारी के गाड़ी में लगे मिनी लाउडस्पीकर से प्रचार कर दो दिनों में अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है.अब देखना ये है कि अंचल प्रशासन के इस आदेश को अतिक्रमणकारी कितना तवज्जो देते है।
राजपुर मोड़ से लेकर मुरारपट्टी कृषि फॉर्म तक एवं अस्पताल रोड से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के प्रति प्रशासन सख्त है.48 घण्टो के बाद प्रशासन बलपूर्वक अवैध कब्जे को खाली कराएगा।
यह भी पढ़े
जुलेखा बानो ने यूजीसी जेआरएफ परीक्षा पास किया
सौरभ यादव मैन ऑफ द सीरीज एवं दिप्तेश सिंह बेस्ट बैट्समैन