Raghunathpur: थाने के सामने स्थित जेनरल स्टोर की दुकान को प्रशासन ने किया सील
बिना मास्क लगाए यात्रा करते पकड़े जाने पर 35 लोगो से कुल 1750 रुपये वसूले गए राजस्व
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
कोरोना पार्ट-2 में रघुनाथपुर प्रशासन की तीनों (प्रखण्ड, अंचल व थाना) गाड़ियों को देख दुकानदारों में स्पष्ट दहशत देखा जा रहा है.कब कहा और किसकी दुकान सील हो जाएगा कोई नही जानता.आज गुरुवार को उसी कड़ी में Covid-19 के गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर रघुनाथपुर थाने के ठीक सामने की श्रृंगार प्रसाधन व जेनरल स्टोर की मशहूर दुकान “शमां श्रृंगार जेनरल स्टोर”को अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने 48 घण्टे के लिए दुकान के ताले पर कपड़ा लपेटकर सील कर दिया।बता दे कि दुकानदार नाजिर हुसैन बिना मास्क के 8 से 10 महिला ग्राहकों की भीड़ जुटा रखा था।
वही राजपुर चौक पर मास्क की सघन जांच अभियान में बिना मास्क लगाए यात्रा करते 35 लोगो से पचास रुपये के दर से कुल 1750 रुपये राजस्व के रूप में वसूल किया गया।
मौके पर एएसआई संजय कुमार सिंह , सी आई महाबीर मांझी सहित पुलिस बल के महिला व पुरूष जवान मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
क्या कोरोना के नए मामले डराते हुए दिख रहे हैं?
क्या हैं जो खुद को आत्मशक्ति के बल पर महाशक्ति बनाने के लिए हैं जरूरी?
क्या नयी प्रौद्योगिकी रोजगार सृजन में सहायक है?
क्या स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य दुःख दूर करना है?