Raghunathpur:40 घण्टे बाद गभीरार के पास नदी में उफनाते मिला अंजली की लाश
जीउतिया पर्व पर के दिन मां के साथ स्नान करते समय आदमपुर घाट पर डूब गई थी अंजली
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा सहित प्रशासन पहुंचा गभीरार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जीउतिया पर्व के दिन मां के साथ नदी में स्नान करने गई 15 वर्षीय अंजली की मृत्यु नदी में डूबने से बुधवार की शाम को हो गई थी.स्थानीय लोगो व मछुआरों के काफी खोजबीन के बाद भी अंजली का शव नही मिल सका था.इसके बावजूद भी शव की खोज जारी थी।घटना के 40 घण्टे बाद आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब अंजली का शव गभीरार के नजदीक पानी पर तैरता दिखा.जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई।।
सूचना मिलते ही स्थानीय आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा शव मिलने वाले जगह यानी गभीरार पहुंचकर मामले की जानकारी लिए.उनके साथ अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बताते चले कि रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के आदमपुर निवासी आनंद साह की पुत्री अंजली अपनी मां विमला देवी के साथ जीउतिया पर्व की शाम को नदी में स्नान करने गई थी, स्नान करते समय पानी मे डूब गई थी।
यह भी पढ़े
सीवान सदर प्रखंड के सियाड़ी, सरावें, पिठौरी, मकरियार, धनौती और चनौर पंचायत चुनाव का रिजल्ट जारी
बारिश ने उजाड़ा इस पीड़ित परिवार का घर, अब खुले में रहने को मजबूर
विधवा बहु के लिए दत्तक दुल्हा खोज की शादी ,20लाख के आभूषण लेकर बहु दुल्हे हुए फरार