रघुनाथपुर:जिला परिषद मद से गभीरार में बन रहे मॉडल नाला में भ्र्ष्टाचार की शिकायत के बाद विभाग ने अर्धनिर्मित नाले को तुड़वाया
मानक के अनुसार नाला बनाना ही होगा भ्र्ष्ट जिला पार्षद को :नागेन्द्र मांझी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के गभीरार पंचायत वाले गांव में जिलापरिषद मद से बन रहे मॉडल नाले में भारी अनियमितता/भ्र्ष्टाचार की शिकायत जमीनी स्तर और विभागीय अधिकारियों से पूर्व जिलापरिषद प्रत्याशी एवं राजद नेता नागेंद्र मांझी ने प्रमाण के साथ की थी।
शिकायत की जांच में विभागीय जेई मृत्युंजय कुमार ने शिकायत को सही पाते हुए निर्माणाधीन मॉडल नाले को तुड़वाकर मानक के अनुसार बनवाने का निर्देश दिया है जिलापार्षद सदस्य उमेश पासवान को.उक्त बाते शिकायतकर्ता नागेन्द्र मांझी ने कही।
संक्षिप्त बातचीत के क्रम में पूर्व जिलापार्षद प्रत्याशी नागेन्द्र मांझी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मानक/एस्टीमेट के अनुसार ही इस मॉडल नाला का निर्माण कराना होगा भ्र्ष्टाचार में लिप्त जिलापार्षद सदस्य उमेश पासवान को।
यह भी पढ़े
जलालपुर में अस्पताल के रोगियों को बाहर से दवा खरीदवाने को लेकर लोगो ने हंगामा किया
महागठबंधन की सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना शुरू किया : रणधीर सिंह