Raghunathpur: दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को किया गायब
थाने में पिता ने बयान व मौसी ने आवेदन देकर दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में एक विवाहिता महिला की दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मृतक महिला की मौसी ने स्थानीय थाना में छः लोगो के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पति, ससुर व देवर को हिरासत में ले लिया है।
मालूम हो कि दरौदा थानाक्षेत्र के हाथोंपुर निवासी गंगा साह की पुत्री 20 वर्षीय पूजा कुमारी की शादी रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी अशोक साह के पुत्र रोहित गुप्ता से 23 अप्रैल 2021 को हुई थी।
मृतक पूजा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए बराबर प्रताड़ना को शिकार होती रहती थी। अंततः दहेज लोभी ससुराल वालों ने मिल-जुल कर बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है।
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के पिता के फर्द बयान पर लक्ष्मीपुर निवासी व मृतक महिला के पति रोहित गुप्ता, ससुर अशोक साह, देवर सूर्य गुप्ता को हिरासत में लिया है।
वही इस मामले में एक देवर दिलीप गुप्ता, सास सबिता देवी व लड़के की मौसी चन्द्रवती देवी ग्राम मदारपुर सीवान का नाम शामिल है। समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नही किया गया है। थानाध्यक्ष दयानन्द ओझा ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
चमकी-बुखार का अलार्म!बच्चों को फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
धरती पर कार्बन उत्सर्जन व उसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है,कैसे?
रामनवमी पर दिल्ली से लेकर बंगाल तक भड़की हिंसा,कई जगह धारा 144 लागू.
फिजा में राम थे और आस्था निहाल.