Raghunathpur:बाइक की टक्कर से हुई मौत के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
करीब 3 घण्टे तक आवागमन बाधित रहा आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर.बाइक सवार की हालत नाजुक,गोरखपुर रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर थानाक्षेत्र एवं रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के चकरी बाजार निवासी 35 वर्षीय चंदन साह की मौत शुक्रवार की देर शाम को एक बाइक के टक्कर से हो गई.
जिसके मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने शनिवार की सुबह करीब 6 बजे से आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.सड़क जाम की खबर मिलते ही आंदर पुलिस, रघुनाथपुर पुलिस, रघुनाथपुर बीडीओ अशोक कुमार,रघुनाथपुर सीओ अशोक कुमार मिश्रा एवं रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव मौके पर पहुचकर सड़क जाम कर रहे लोगो से बात कर सुबह के 9 बजे करीब जाम को हटवाने में सफल रहे। इस तरह करीब 3 घण्टे तक इस रूट पर आवागमन बाधित रहा।
मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम साढ़े आठ बजे चकरी गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन साह को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।वही मौके से बाइक चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया ।
बाइक चालक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव निवासी लक्ष्मण यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।
यह भी पढ़े
अपनी विशेष स्टाइल के कारण जीवन ने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
क्या साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकला है?
मर्यादा में रहकर बात करना सीखने की जरूरत,क्यों?
राज्यसभा चुनाव के लिए चला कड़ा मुकाबला,कहां किसने मारी बाजी?