Raghunathpur : दिनदहाड़े पचास लाख की हुई लूट के बाद हवा में तीर मार रही है नीतीश कुमार की सुशासन पुलिस
रघुनाथपुर के स्वर्ण व्यवसायी दहशत में.लगातार पांचवे दिन बन्द रही सभी सोने-चांदी की दुकानें
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले सहित प्रदेश की बिहार पुलिस पर से लोगो का भरोसा उठते जा रहा है.बिहार की पुलिस अपराध पर लगाम लगाने,घटना के बाद अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने में व्यस्त दिख रही हैं।तभी तो सीवान के रघुनाथपुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर को “ज्योति अलंकार ज्वैलर्स” से छह की संख्या में मुंह बांधे अपराधियों ने थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बंदूक की नोक पर करीब 50 लाख रुपये के गहने लूटकर आराम से चले गए थे.बाजारवासी बताते हैं कि आज की वर्तमान सरकार जिस समय को जंगलराज कहती है उस समय मे भी अपराधियो की ऐसी दुस्साहस नही होती थी।घटना के पांच दिन बीत जाने एवं जिले के एसडीपीओ द्वारा धरना पर बैठे लोगों से अधिकतम दो दिनों में लूट में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लिए जाने का आश्वासन भी अब झूठा साबित हो रहा है।
नर्वदेश्वर सोनी के दुकान में हुई सबसे बड़ी लूट की घटना के बाद रघुनाथपुर के स्वर्ण व्यवसायी दहशत में है और घटना के पांचवे दिन भी सभी सोने-चांदी की सभी दुकानें पूर्णतः बन्द रही।
यह भी पढ़े
“राजसत्ता विद्या,विद्वान से बड़ी नहीं होती”—-प्रो.संजीव कुमार शर्मा.
कहीं आप भी तो नहीं पहन रही Expiry Bra?
दुनिया की 33 फीसदी महिलाओं काे नहीं है Internet का ज्ञान.
प्रशासन ने की बिना मास्क व हेलमेट के वाहनों की जांच,लगा जुर्माना
विद्यालय खेल मैदान बेंच देने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री का जनता दरबार