Raghunathpur: वायु सेना दिवस के मौके पर वायु सेना के अधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
वर्ग 9 से 12 तक के छात्रों को करियर को लेकर किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गभीरार में रविवार को वायु सेना दिवस के मौके पर गभीरर निवासी वायु सेना के वारंट अधिकारी M K SINGH (महातम कुमार सिंह) ने वर्ग 9 से 12 तक के छात्रों के लिए उनके आगे के सफल जीवन को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 3 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले जिम्मेदार नागरिक के 11 कर्तव्यों के बारे में चर्चा की।
उसके बाद उन्होंने मैट्रिक व इंटर के बाद बच्चे किस क्षेत्र में अपने सफल करियर की शुरुआत कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। मैट्रिक व इंटर करने के बाद एल एल बी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नीट, एग्रीकल्चर, बैंकिंग के सभी क्षेत्र, सिविल सर्विस, एक्टिंग, फैशन व शिक्षक आदि के क्षेत्र में बच्चों को अपना करियर बनाने के लिए इसकी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के युग में पढ़ाई सबके बस की बात है आज हमें कम खर्चे में इंटरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है। जिसके द्वारा हम अपनी तैयारी को पूरी कर सकते हैं।
किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है हमें मैट्रिक व इंटर से ही इस पर लगकर ध्यान देने की जरूरत होती है। बिहार बोर्ड की वर्ग 6 से वर्ग 10 तक की गणित व विज्ञान की किताबें अगर आप पढ़ गए तो आपको अलग से ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की सभी लोग पढ़ने में तेज ही हो हमको निर्णय करना होता है कि किस क्षेत्र में हमारी रुचि है रुचिगर क्षेत्र को चुनने से हमें सफलता अवश्य मिलेगी।
उन्होंने कहा कि फिजूल का समय बर्बाद करने वाले दोस्तों का साथ छोड़िए पढ़ने वाले दोस्तों का साथ पकड़िए। फ्री टाइम में फिजूल की बातों पर चर्चा ना कर शिक्षा से जुड़ी चीजों पर ही चर्चा करें। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अपने बोलने वह लिखने की क्षमता का विकास करना होगा। पढ़ाई के साथ-साथ बोलना व लिखना भी एक कला है जिससे हमें बहुत सारे फायदे मिलते हैं। मौके पर उच्च विद्यालय गभीरार, उच्च विद्यालय टारी के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पतार में भाकपा-माले ने किया 7 वॉ पंचायत सम्मेलन
अवैध हथियार की फैक्ट्री में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया – एस.एस.पी
Bihar सिपाही भर्ती परीक्षा की जांच के लिए EOU ने बनाई 2 IPS, 6 DSP, 13 इंस्पेक्टर की लंबी-चौड़ी SIT
91st Air Force Day : भारतीय वायु सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?
Israel Attack : इजरायल कर रहा हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले,क्यों?
युवाओं पर मोबाइल का घातक प्रभाव क्यों हो रहा है?