Raghunathpur: भाकपा माले का अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड स्थित आदमपुर उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को
भाकपा माले ने अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया। बैठक में किसानों की समस्याएं मुख्य मुद्दा रही। किसानों के प्रति केंद्र सरकार की उदासीनता पर चिंता व्यक्त किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह राज्य उपाध्यक्ष शिवसागर शर्मा ने कहा कि आए दिन किसानों की समस्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। समय से खाद व बीज नही मिल पाता है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण आज किसान कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे है।
पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के खेत तक बिजली पानी पहुंचाना सरकार का दायित्व बनता है। केंद्र सरकार एक तरफ किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है दूसरी तरफ किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे देश के किसान समृद्ध नही होंगे तब तक देश का विकास नही हो एकता है।
राज्य सचिव उमेश सिंह ने कहा कि किसान द्वारा अपने खेतों की सिचाई के दौरान लगाई गई लागत भी नही निकल पा रही है। मौके पर जिला सचिव जयनाथ यादव, जिलाध्यक्ष शीतल पासवान, भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, नथुन पटेल, सत्येंद्र राम, साधू पाण्डेय, योगेेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजद थे।
यह भी पढ़े
अमनौर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह का हुआ भव्य स्वागत
दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा, न हो राजनीति
सैन्य अफसर के भाई ने दोस्त के साथ बनाई फर्जी एसटीएफ, वसूली करते हुआ गिरफ्तार
2500 किलो टमाटर से लदा ट्रक हुआ हाइजैक,कैसे?
बिहार में सेना के रिटायर्ड जवान ने चलती ट्रेन से कूद कर मोबाइल बैग छीनकर भाग रहे लुटेरे को दबोचा
SDO ने रात में नवादा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, 2 प्राइवेट एंबुलेंस की जब्त
नालंदा में 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, राहत –बचाव में जुटा प्रशासन
अमेरिका की तर्ज पर भारतीय सेना के लिए बनी नई यूनिफार्म