Raghunathpur: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अमित टॉपर तो दीपू दूसरे स्थान पर
सरस्वती पूजा के मौके पर लगातार दसवें वर्ष हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत नरहन पंचायत के हरपुर गांव में मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पंजवार गांव का अमित रावत टॉपर बना।
यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मंगलवार को लगातार दसवें साल सरस्वती पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी लिखित परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी। जिनमें कुल वर्ग 5 से 8 तक के 250 स्कूली बच्चों ने भाग लिया था। मौखिक परीक्षा एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 4 फरवरी को देर शाम तक चला।
इस आशय की जानकारी पूजा समिति के संस्थापक कन्हैया गिरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पंजवार गांव निवासी अमित रावत, द्वितीय पुरस्कार पंजवार गांव के ही दीपू कुमार साह एवं तृतीय पुरस्कार नवादा गांव के प्रियांशु कुमार सिंह को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दिया गया। इनके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया गया।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सरस्वती पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में कराई जाती है ताकि विद्या की देवी की कृपा बच्चों पर बनी रहे।
मौके सुनील सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, नागेंद्र मांझी, बिनोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मंजेश कुमार राम के साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवजी भगत, व्यस्थापक विकास गुप्ता, प्रवीण भगत, प्रियांशु गिरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मूर्ति विसर्जन हुआ शुरू
पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार
मोकामा में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या:ड्यूटी से घर लौटते समय अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला
बाढ़ पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार:गैराज से लूटी गई CNG ऑटो बरामद
बिहार: भोजपुर में CSP संचालक को गोली मार अपराधियों ने लूटे 4 लाख रुपये, गंभीर हालत में पटना रेफर