Raghunathpur:वृद्ध मरीज की मौत से गुस्साए परिजनो ने किया बवाल,अस्पताल के कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Raghunathpur:वृद्ध मरीज की मौत से गुस्साए परिजनो ने किया बवाल,अस्पताल के कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मरीज के साथ आए परिजन व असामाजिक तत्वों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कि मारपीट, कर्मियों ने छुपकर बचाई जान

दो होमगार्ड के जवान घायल, महिला मेडिकल स्टाफ के साथ उपद्रवियों ने की बदतमीजी

उपद्रवियों को चिन्हित कर दर्ज किया जाएगा मामला: प्रशिक्षु डीएसपी

शव पहुचाने गए अस्पताल कर्मी व पुलिस पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, चार थानों की पुलिस ने जुटकर सबकी बचाई जान

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में बुधवार की दोपहर को अफरा तफरी मच गई.अस्पताल से रोने,चीखने व चिल्लाने के साथ ही बचाओ बचाओ की आवाज दूर तक यानी बाजारों में साफ सुनाई दे रही थी.अस्पताल में पुलिस की पूरी फौज जाते देख बाजारवासी सहमे रहे।
हुआ यूं कि रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के निखतिकलां गांव निवासी 60 वर्षीय श्यामबिहारी मांझी की तबियत खराब एवं सांस लेने की शिकायत हुई मरीज को परिजन अस्पताल लेकर आए.ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज का ऑक्सीजन लेवल जांचा जो 80 से नीचे था.इस परिस्थिति में मरीज को सीवान रेफर किया जा रहा था.इसी दरम्यान मरीज की मौत हो गई।वृद्ध मांझी की मौत पर परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज को गम्भीर हालत में जब अस्पताल लाए तब किसी डॉक्टर ने छुआ तक नही दवा इलाज करने की बात तो दूर की है।

 


लोग बताते हैं कि मरीज के मौत के बाद गुस्साए परिजन व उनके साथ असमाजिक तत्वों ने मिलकर लाठी,डंडे,ईंट व पत्थर से स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला बोल दिया.सभी कर्मियों डॉक्टर से लेकर नर्सो ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई.इस मामले की जानकारी बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष को दी गई.तब थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा व अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुचकर हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत करायातथा  एंबुलेंस से शव को परिजनों के साथ पुलिस बल लेकर गई।

हमलावरों से स्वास्थ्य कर्मियों को बचाने में होमगार्ड के दो जवान प्रेम पांडेय व हरेन्द्र सिंह घायल हो गए.उपद्रवियों द्वारा महिला मेडिकल स्टाफ के साथ भी बदतमीजी किए जाने की बात सामने आ रही है।
इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि उपद्रव में शामिल सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी।खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था।
एम्बुलेंस से मृतक का शव पहुचाने गए स्वास्थ्य कर्मियों व साथ गए पुलिस जीप पर निखतिकलां जाने वाले रास्ते मे नहर की आड़ में पहले से घात लगाए डेढ़ सौ से दो सौ की संख्या में महिला व पुरुष हमलावर लाठी,डंडा, ईंट व पत्थर से हमला बोल दिया.हमले की आशंका से अनभिज्ञ एएसआई संजय सिंह जब तक मामले को समझते तब तक चारो तरफ से घिर चुके थे.पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह द्वारा घटना की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी को दी गई.तदोपरांत मौके पर चार थाने की पुलिस पहुचकर हालात को अपने कब्जे में लिया व सभी पुलिसकर्मियों की जान बचाई ।सीओ मिश्रा ने डेड बॉडी को निखतिकलां जाने वाले रास्ते नहर पर ही परिजनों को सौप दिया।

यह भी पढ़े

सामुदायिक किचेन का अंचलाधिकारी ने किया शुरुआत, प्रथम दिन 55 लोगो ने भोजन किया 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को दी गई पदोन्नति 

Leave a Reply

error: Content is protected !!