Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर स्कूल में एनुअल एग्जामिनेशन रिजल्ट डे सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर गांव स्थित गुलिस्ताने अनवर इंग्लिश स्कूल में एनुअल एग्जामिनेशन रिजल्ट डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। विद्यालय के लड़कों के अपेक्षा लड़कियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। स्कूल में क्लास टॉपर्स का नाम मुख्य रूप से वर्ग प्री-नर्सरी में अमीर हमजा, नर्सरी में सुफियान अंसारी, एल के जी में रुकसाना खातून, यू के जी में आरजू परवीन, क्लास-1 में आतिफ अंसारी,क्लास-2 में सिदरा मुमताज, क्लास-3 में अंजली कुमारी, क्लास-4 में मो॰ कलीमुल्लाह वारसी, क्लास-5 में खुशी कुमारी, क्लास-6 में अलीना मुमताज, क्लास -7 में पूजा कुमारी और क्लास-8 में सपना कुमारी।
जिसमे यू के जी छात्रा आरजू परवीन 86% अंक लाकर पूरे विद्यालय में स्कूल टॉपर रही। स्कूल में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक नेहाल अली सिद्दीकी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामना दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं और शिक्षा के माध्यम से ही वे एक अच्छे नागरिक बनकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नाजीर हुसैन अंसारी, वाई फाई कंप्यूटर इंस्टिट्यूट आन्दर के डायरेक्टर राजन कुमार यादव, हाफिज फरजान फिरोजपुरी, शशिकांत यादव एवं विद्यालय के शिक्षक नूर आजम सिद्दीकी, दिनेश चंद्र शर्मा, जीशान अली, निशा, आरती, ज्योति एवं कुशहरा ग्राम कचहरी सचिव गौसे आजम सिद्दीकी उपस्थित हुए। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर नेहाल अली सिद्दीकी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और शील्ड तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया और आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़े
श्वेता तिवारी ने 2 असफल शादियों को लेकर तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर लोग बोलने लगे थे ऐसी बातें
ईशा रिखी संग दूसरी शादी करने जा रहे हैं रैपर बादशाह? सिंगर ने लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर कही ये बड़ी बात