Raghunathpur:कम्प्लीट कोचिंग सेंटर की छात्रा अंशु ने इंटर परीक्षा बेहतर अंक से किया पास‚ परिजनों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी 2022 इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में किसान मजदूर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्रा अंशु प्रिया ने कला संकाय से 412 अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज,कोचिंग व माता पिता का नाम रोशन किया है.
अंशु कुमारी के पिता शिक्षक विनोद सिंह ने बताया की अंशु शुरू से ही पढ़ने में अच्छी हैं और मैट्रिक की परीक्षा 2020 में भी 76.4% अंक के साथ उतीर्ण की थी।
अंशु कुमारीने बताया की कंप्लीट कोचिंग सेंटर (करसर) में नियमित रूप से पढ़ाई करती थी.जिसका परिणाम है कि मैं इतनी अच्छे अंको से पास हुई हैǃ
अंशु कुमारी के अच्छे नम्बरों से पास होने पर शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह और सुशील कुमार सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अंशु उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रोफेसर बनना चाहती हैं !
इस बात को लेकर पूरे गांव करसर में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें ः फरार अभियुक्त गिरफ्तार
रघुनाथपुर मुखिया संघ की अध्यक्षा पर हरा भरा गेंहू की फसल नष्ट करने की प्राथमिकी दर्ज
मुखिया देवेन्द्र सिंह के निवास पर होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
इस बार होली पर बन रहे हैं तीन राजयोग,कैसे?
योगीराज में हिस्ट्रीशीटरों ने चिलकाना थाने पहुंच किया सरेंडर,क्यों?